Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादरोजगार मेला में 149 युवाओं को मिली नौकरी

रोजगार मेला में 149 युवाओं को मिली नौकरी

डीसी ने कहा स्थानीय युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर, सभी युवा इस अवसर का लाभ उठाएं

सभी नियोजक स्थानीय नियोजन नीति 75% के तहत अधिनियम एवं नियमावली का दृढ़ता से करें पालन

धनबाद । श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए रोजगार का एक नया अवसर प्रदान करने के उदेश्य से धनबाद जिला में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2024 का 3792 पदों के लिए आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार एवं जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि झारखंड के स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु झारखंड सरकार कि यह प्रयास है, जिसे धरातल पर उतारने हेतु लगातार इस तरह के रोजगार मेला का आयोजन जिला स्तर पर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल 23 कंपनियां यहां उपस्थित है यहां के स्थानीय युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है सभी युवा इस अवसर का अवश्य लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने रोजगार मेला में उपस्थित नियोजकों को भी निर्देशित किया कि स्थानीय नियोजन नीति 75% के तहत अधिनियम एवं नियमावली का दृढ़ता से पालन करें।
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के सफल क्रियान्वयन से स्थानीय लोगों को स्थानीय रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में 23 नियोजकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा लगभग 950 आवेदक आवेदिकाओं ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 149 आवेदकों को चयनित किया गया तथा 367 आवेदन को शॉर्ट लिस्ट किया गया। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर राकेश कुमार, प्रधान लिपिक श्रीमती कंचनमाला किस्को समेत कई अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राजा गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular