Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeराज्यझारखंडECRKU की 16वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक,रेलकर्मियों के अधिकारों के लिए हर...

ECRKU की 16वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक,रेलकर्मियों के अधिकारों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने का संकल्प

वेद भारत डेस्क:धनबाद/पटना/हाजीपुर,ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की 16 वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक वैशाली प्रेक्षागृह मुख्यालय हाजीपुर में शुक्रवार को सम्पन्न हुई. पूर्व मध्य रेल जोन में ईसीआरकेयू की समस्त 53 शाखाओं के सचिव तथा केन्द्रीय पदाधिकारियों की इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय ने तथा संचालन महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने किया. बैठक के प्रारंभ में महामंत्री ने पिछली बैठक के बाद एआईआरएफ तथा संगठन द्वारा किए गए विभिन्न आंदोलनों, बैठकों और कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया. केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह आल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने संगठन का लेखा जोखा सदन में रखा.

बैठक में प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार द्वारा रेल सहित अन्य सरकारी उपक्रमों को बेचने, नये पेंशन नीति को समाप्त कर सभी को गारंटीड पेंशन देने, संरक्षा श्रेणी सहित अन्य पदों के ढाई लाख रिक्त पदों पर बहाली करने, 1800 ग्रेड पे के सभी कटेगरी के रेलकर्मियों के पचास प्रतिशत पदों को सीधे 1900 ग्रेड पे स्वीकृत करने, ओपन टु आल पद्धति को लागू करने, रनिंग कर्मचारियों को 4600 तथा ऊपर के ग्रेड पे में पदोन्नति देने, ट्रैकमैन के कैडर को पदोन्नति के अवसर के तहत 4200 ग्रेड पे तक अवसर देने, डायरेक्ट बहाली के सिस्टम को परिवर्तित कर सभी को पांच साल तक ट्रैकमैन कैडर में नियुक्त कर बाद में अन्य विभागों में पदोन्नति देने, प्वाइंट मैन, स्टोर, शेड, कार्य, ब्रीज व सिगनल आदि विभाग के कर्मचारियों को उच्चतम ग्रेड पे पदोन्नति देने, मंहगाई भत्ते के एरियर का भुगतान करने, सभी रेलकर्मियों को रात्रि भत्ते का भुगतान स्वीकृत करने, जोखिम कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को जोखिम भत्ता स्वीकृत करने, सभी रेल अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को अपग्रेड करते हुए आक्सीजन, पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं और विशेषज्ञ चिकित्सकों और आकस्मिक ईलाज के लिए विशिष्ट अस्पतालों से अनुबंध करने, महिला रेलकर्मियों को कार्यस्थल पर विश्राम सह वाशरूम की सुविधा उपलब्ध कराने तथा रेल आवासों की जर्जर हालत में सुधार करने , सभी साइडिंग और यार्ड की साफ सफाई तथा दुरुस्त करने की मांग सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. सभी सदस्यों ने एकमत से रेलकर्मियों की विभिन्न मांगों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने का संकल्प दुहराया.

उक्त बैठक में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा एवं मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष संजय मंडल, बीरेंद्र कुमार, केदार प्रसाद, आर के मंडल, बिन्दु कुमार, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, मनीष कुमार, के के मिश्रा, रमेश चन्द्र, संगठन मंत्री वी डी सिंह, पी के मिश्रा, बी बी पासवान, मनोज कुमार पांडेय, मृदुला कुमारी, एस के भारद्वाज, चन्द्रशेखर सिंह सहित सभी शाखाओं के सचिव और अन्य प्रतिनिधि शामिल रहे. बैठक का आयोजन ईसीआरकेयू के मुख्यालय शाखा द्वारा किया गया.

उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular