धनबाद।रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस के समाने की दीवार अचानक गिर गई।रेलवे स्टेडियम की यह दीवार है।घटना के बाद लोगों की भींड मौके पर जुट गई है।दीवार के मलबे में एक बुलेट एक स्कूटी और एक कार दब गया है।वाहनों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।गनीमत रही कि आसपास को लोग नही थे।किसी बड़े हादसे से इनकार नही किया जा सकता था।