देखें वीडियो: शख्स ने चलती ट्रेन के आगे लगाई छलांग

0
64

बिहार डेस्क:बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन से दिल दहला देने वाला एक वीडियो आया है. जहानाबाद स्टेशन पर बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।जिसमें यह कहा गया था कि ट्रेन से गिरने से इस व्यक्ति की मौत हुई है, लेकिन जब स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस ने खंगाला तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि महज 6 सेकेंड में तीन कदम चलकर शख्स ट्रेन के सामने कूद जाता है, इतने में ट्रेन की 3 बोगियां उसके ऊपर से गुजर जाती है.

जानकारी के अनुसार मृतक काको प्रखंड क्षेत्र के एनवां गांव निवासी महेंद्र प्रताप है. वो बुधवार की सुबह पटना जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. महेंद्र प्रताप के ट्रेन के सामने कूदते ही प्लेटफॉर्म पर कोहराम मच गया. इतनी देर में ट्रेन की तीन बोगियां शिक्षक के ऊपर से गुजर गई. लोगों के हल्ला करने के बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोकी. रेल पुलिस ने जब युवक के शव को ट्रेन के नीचे से निकाला तो उसके तीन टुकड़े हो चुके थे. घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गयी. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है, फिलहाल परिजन कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. लेकिन जो भी हो पुलिस द्वारा जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आत्महत्या का कारण क्या है. पुलिस द्वारा सभी पहलू पर जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here