धनबाद।बोक्रारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के द्वारा जिले स्टील गेट सरायढेला स्थित सेल सीसीएसओ में विदाई सामारोह का आयोजन किया गया।इंटक के क्षेत्रीय सचिव सूरज कांत मिश्रा को उनके कार्यकाल में बेहतर योगदान लिए सम्मानित किया गया।इसके बाद उनकी विदाई दी गई।
सूर्यकांत मिश्रा ने अपने योगदान के 38 सालों के बेहतर अनुभव को कर्मियों व अधिकारियों के बीच साझा किया।उन्होंने बताया कि पिछले 38 सालों में हमने कई पड़ाव देखें।इस दौरान अधिकारी से लेकर कर्मचारियों को खुश रखते हुए हमने बेहतर का कार्य का प्रदर्शन किया है।अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उनके बेहतर कार्य और व्यवहार की काफी सराहना की।
समारोह में सेल सीसीएसओ महाप्रबंधक (कोल) राजीव तिवारी,एसके दत्ता महाप्रबंधक(वित्त) वाइके पासवान महाप्रबंधक कार्मिक प्रशासन ,बीके पांडेय (कोल),इंटक के तरफ से शंकर कुमार टोप्पो, राजेश कुमार रजक,मो सायुम ,चंद्रकांत रजक,पंकज पासवान समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
सीसीडब्लूओ के कर्मचारियों में अमर सहाय, निशिकांत मिश्रा,राजेन्द्र प्रसाद,दिलीप कुमार रवानी, और गणेश ठाकुर समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।