बिहार के अररिया में घर में घुसकर पत्रकार विमल यादव हत्याकांड पर बड़ा खुलासा हुआ है. साजिश के तार दो जिलों की अलग-अलग जेलों से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. अररिया पुलिस ने इस मामले में 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सुपौल और अररिया जेल से इस सनसनीखेज हत्याकांड की साजिश रची गई थी. कुल 6 अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया.
अररिया एसपी के मुताबिक हत्याकांड से जुड़े दो मास्टरमाइंड अपराधी पहले से ही जेल में बंद हैं. पुलिस ने 4 बदमाशों को पत्रकार के मर्डर के बाद पकड़ा है जबकि 2 अभी भी फरार हैं. पुलिस की स्पेशल टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस हत्याकांड में मृत पत्रकार के पिता हरेंद्र प्रसाद सिंह की एफआईआर के आधार पर 8 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. विमल यादव के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर इस मामले में न्याय मिल गया होता तो ये हत्या न होती.