धनबाद।धनबाद पुलिस को हम कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने ऐसे सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जो फर्जी आईबीअधिकारी बनकर जीटी रोड पर लूटपाट किया करते थे। इन अपराधियों के पास से रुपए पिस्टल मोबाइल व फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है। निरसा के नया गोपालगंज थाना के समीप जीटी रोड से इन अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है। बिहार के भोजपुरीआरा जिला के रहने वाले प्रमोद कुमार पासवान का वाहन रुकवा कर इनके द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। लूटी गई रकम व अन्य दस्तावेज पुलिस ने उनके पास से बरामद किया गया है। पुलिस ने उसे वाहन को भी जप्त किया ।है जिसमें सरकार की विजिलेंस की बोर्ड लगी है।