धनबाद।छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ई डी की धमक झारखंड के जिलों में देखी जा रही है। शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। रांची दुमका जामताड़ा समेत धनबाद में भी ईडी की छापेमारी जारी है। धनबाद के बेकार बांध स्थित एक अपार्टमेंट में ईडी की रेड चल रही है। कौशिकी राधिका अपार्टमेंट में योगेंद्र तिवारी के पार्टनर का आवास है। जहां ईडी की कार्रवाई चल रही है। इसके साथ ही धनबाद के ग्रेवाल अपार्टमेंट में भी ई डी की छापेमारी जारी है। ईडी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।दुमका में शराब व्यवसायी योगेंद्र तिवारी के कार्यालय, उनके करीबियों और उनके परिजनों के ठिकाने पर छापेमारी हुई है. बता दें कि दुमका शहर में अलग-अलग पांच जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांची के हरमू के साथ-साथ दुमका और देवघर में भी एक साथ छापेमारी की जा रही है. मिली सूचना के अनुसार छापेमारी शराब घोटाले को लेकर की गई है. रांची में मंत्री रामेश्वर उरांव, तिवारी ब्रदर्स सहित कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.