धनबाद।वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान के आवास पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति में पुलिस जेसीबी लेकर कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची है।प्रिंस खान के भाई गोपी खान के खिलाफ धनबाद न्यायालय ने कुर्की वारंट जारी किया है।जिसके अनुपालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची है।साल 2015 के एक मामले में गोपी खान फरार चल रहा है। गोपी खान को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस और इश्तहार उसके आवास पर चिपकाई गई। लेकिन गोपी खान न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस और प्रशासन की टीम कुर्की जप्त की कार्रवाई कर रही है।

