Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादझरिया में पूर्णिमा नीरज सिंह जी द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का...

झरिया में पूर्णिमा नीरज सिंह जी द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

कतरास मोड़ झरिया अवस्थित विधायक कार्यालय के पास माननीय झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह जी के द्वारा केयर नेत्रम संस्था के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस नेत्र जांच शिविर का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन माननीय झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया। जांच शिविर में करीबन 110 से अधिक लोगों की नि:शुल्क नेत्र जांच की गई।
इस दौरान माननीय विधायक जी ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इस शिविर में जरुरतमंद लोगों का निशुल्क नेत्र जांच किया जा रहा है। नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। इस तरह का शिविर झरिया विधानसभा के अन्य स्थानों पर भी आयोजित किया जाएगा, जिसका लाभ यहां के लोगो को मिलेगा।
आज के इस शिविर में 50 जरुरतमंद लोगों को माननीय विधायक जी के तरफ से मुफ्त पावर चश्मा भी उपलब्ध कराया गया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री के डी पांडेय, सूरज सिंह, केयर नेत्रम संस्था के कोर्डिनेटर बादल सिंह, ऑप्टोमेट्री रूपेंद्र, विज़न टेक्निशन चम्पा सिंह, हीना कुमारी, सुधा कुमारी, मधु कुमारी, उर्मिला कुमारी, चंद्राशेखर कुमार, महेश शर्मा, रवि रवानी, अनिल प्रसाद, दीपक शर्मा, अमित सिंह, छोटेलाल महतो आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular