Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeआस्था5 अक्तूबर का पंचांग,आज के दिन ना करें यह कार्य

5 अक्तूबर का पंचांग,आज के दिन ना करें यह कार्य

आज का पंचांग : आज 05 अक्टूबर, 2023 गुरुवार, के दिन आश्विन महीने के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है. इस तिथि पर बड़े ऋषियों के साथ भगवान इंद्र का शासन है. हालांकि किसी भी तरह के शुभ कार्यों को इस दिन टालना चाहिए. जीवन में आ रही बाधाओं पर काबू पाने की योजना बनाने के लिए यह दिन अच्छा है. आज के दिन चंद्रमा वृषभ राशि और मृगशीर्ष नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र वृषभ राशि में 23:20 के बाद से मिथुन राशि में 6:40 तक रहता है.

मृगशीर्ष नक्षत्र के देवता चंद्रमा है और इसके शासक ग्रह मंगल है. विवाह आदि कार्य करने, दीक्षा ग्रहण, यात्रा, भवन निर्माण के लिए शुभ नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वभाव कोमल होता है. यह नक्षत्र ललित कलाओं के लिए अच्छा है. कुछ नया आर्ट सीखना, दोस्ती करना, प्रेम अभिव्यक्ति, नए परिधान पहनने के साथ शुभ समारोह, उत्सव, कृषि के सौदे करने के लिए यह नक्षत्र अच्छा होता है.

5 अक्टूबर का पंचांगविक्रम संवत : 2080मास : आश्विनपक्ष : कृष्ण पक्षदिन : गुरुवारतिथि : कृष्ण पक्ष सप्तमीयोग : व्यतिपातनक्षत्र : मृगशीर्षकरण : वणिजचंद्र राशि : वृषभसूर्य राशि :सूर्योदय : 06:32 एएमसूर्यास्त : 06:23 पीएमचंद्रोदय : 10:27 पीएमचंद्रास्त : 12:21 पीएमराहुकाल : 13:56 से 15:25 पीएमयमगंड : 06:32 से 08:01 एएम

आज के दिन का वर्जित समय :आज के दिन 13:56 से 15:25 पीएम बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular