धनबाद। सूर्य लाइट कंपनी के द्वारा डीलर्स सम्मेलन का आयोजन जिले के सरायढेला स्थित होटल सोनोटेल में किया गया।जिसमें धनबाद के तमाम डीलर्स शामिल हुए। सूर्या कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि वर्तमान में कई लाइट व डोमेस्टिक इलेक्ट्रिक लॉन्च किया गया है।उनकी जानकारी देने के लिए आज डीलर्स सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सूर्या कंपनी के निर्मित उत्पाद अन्य कंपनियों से काफी सस्ता और टिकाऊ है। लोगों की सहूलियत के अनुसार कीमत रखी गई है। हर तरह के लाइट व डोमेस्टिक इलेक्ट्रिक चीज सूर्य कंपनी निर्माण करती है। छोटे घर से लेकर बड़े मॉल में उन लाइट्स और डॉमेस्टिक इलेक्ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।