रांची में बोले हिमंत बिश्व सरमा, क्या चंपाई सोरेन को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?
रांची। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव में 3 सीटें गंवाने के बाद पार्टी आक्रामक तरीके से विधानसभा का चुनाव लड़ेगी, इसके संकेत भी मिलने लगे हैं.
शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिश्व सरमा झारखंड पहुंचे
झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह-प्रभारी हिमंत बिश्व सरमा दोनों झारखंड में हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिश्व सरमा ने झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के साथ रविवार (23 जून) को रांची स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
52 विधानसभा सीटों पर भाजपा को मिल चुकी है बढ़त : सरमा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा, जो झारखंड भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी भी हैं, ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी सीटें 2019 की तुलना में कम रही, लेकिन हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा. हम 52 विधानसभा सीटों पर आगे रहे. उन्होंने कहा कि क्या झारखंड के मुख्यमंत्री अपनी सीट पर नहीं हारे? अगर मैं अपनी सीट पर हार जाता, तो तुरंत इस्तीफा दे देता. क्या चंपाई सोरेन को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?
शिवराज और हिमंत ने भाजपा नेताओं के साथ की बैठक
इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिश्व सरमा ने झारखंड के सभी भाजपा विधायकों एवं लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पूरी टीम ने बहुत मेहनत की. सहयोगी आजसू पार्टी के साथ बीजेपी ने 9 सीटें जीती है.
झारखंड में बेहतर प्रदर्शन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 52 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को प्रतिद्वंद्वी गठबंधन से अधिक वोट मिले. झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी ने झारखंड में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया. कहा कि अब झारखंड को कुशासन से मुक्ति दिलाना है. इसके लिए बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता झारखंड में काम करेंगे. हमलोग भी यहां के कामकाज को देखेंगे.
झारखंड की सरकार को शिवराज सिंह चौहान ने बताया भ्रष्ट सरकार
शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड की सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया. कहा कि इस सरकार ने प्रदेश की जनता से जो वादे किये थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी नहीं मिली. झारखंड में केवल लूट हुई. इसलिए सभी मंत्री एक-एक कर गिरफ्तार हो रहे हैं.
लोकसभा चुनाव में 5 एसटी सीटों पर हार के सवाल का दिया ये जवाब
झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी ने कहा कि बालू में लूट, कोयले में लूट, हर तरफ लूट ही लूट मची है. इस लूट से झारखंड की जनता को बचाने का केवल एक उपाय है, वह है भाजपा की सरकार. शिवराज सिंह चौहान से जब यह पूछा गया कि आदिवासियों (एसटी) के लिए आरक्षित 5 सीटों में से किसी सीट पर भाजपा क्यों नहीं जीत पाई, तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है. जीत-हार लगी रहती है. लेकिन, ओवरऑल रिजल्ट बेहतर रहा.
81 विधानसभा क्षेत्रों में से 52 सीटों पर हमें मिले ज्यादा वोट : हिमंत
उधर, सह-प्रभारी हिमंत विश्व सरमा ने कहा कि 81 विधानसभा क्षेत्रों में से 52 सीट पर हमारे उम्मीदवारों को ज्यादा वोट मिले. यानी विधानसभा में हम बहुमत की ओर हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में 12 सीटें जीतने के बाद भी हम विधानसभा चुनाव हार गए थे. इस बार 52 सीटों पर हमें बढ़त मिली है. यहां तक कि यहां के मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हमें ज्यादा वोट मिले.
शिवराज ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधरोपण
नामकुम में राष्ट्रीय कृषि उच्चतर संस्थान (नाशा) परिसर में अपने प्रवास के दूसरे दिन ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण किया. उनके साथ रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, बोकारो के विधायक बिरंची नारायण, पांकी विधायक शशि भूषण मेहता व अन्य लोग मौजूद थे. उन्होंने संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ बैठक भी की.