वादा पूरा नही करने पर 20 जुलाई से घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू कर मुख्यमंत्री आवास का करेंगे अनिश्चितकालीन समय के लिये घेराव
झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के बैनर तले पारा शिक्षकों ने राज्य सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में कतरास भगत सिंह चौक से कतरास कॉलेज तक मशाल जुलूस निकाला।मशाल जुलूस में बाघमारा तोपचांची प्रखण्ड के पारा शिक्षक शामिल हुए।
वादा पुरा- करो सरकार राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर पारा शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल अपना आक्रोश जताया।
वही सरकार अगर अपने वायदे को पूरा नही करती है तो 20 जुलाई से घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू करते हुए मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन समय के लिये घेराव करने की चेतावनी दी।
मशाल जुलूस निकाले पारा शिक्षकों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार बनने के तीन माह में वेतनमान देने वायदा किया था।लेकिन सवा चार वर्षों में भी पूरा नहीं किया गया है।
बिहार राज्य में शिक्षकों को वेतनमान दिया जा रहा जा है।जबकि खनिज संपदा से सम्पन्न राज्य झारखंड में शिक्षकों को वेतनमान नही दिया जा रहा है।
20 जुलाई से वादाखिलाफी के खिलाफ में मुख्यमंत्री आवास अनिश्चितकालिन समय के लिये घेराव आंदोलन शुरू करेंगे।