Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeराज्यझारखंडCM चंपाई सोरेन ने धनबाद को दी 383 करोड़ 74 लाख की...

CM चंपाई सोरेन ने धनबाद को दी 383 करोड़ 74 लाख की योजनाओं की सौगात

167 योजनाओं का शिलान्यास और 166 योजनाओं का किया उदघाटन

23,540 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

स्वास्थ्य-शिक्षा और रोजगार का उपहार

अगले माह से मुख्यमंत्री बहन-बेटी योजना की होगी शुरुआत

युवाओं को 25 लाख तक का लोन, 40 प्रतिशत अनुदान

हर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र, मिलेगी दवाएं

धनबाद। धनबाद के बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि पूरे भारत की नजर धनबाद पर है। यहां का कोयला प्रसिद्ध है। तीन माह तक आम चुनाव में रहने के कारण सारा काम रुक गया था। चुनाव समाप्त होते ही यहां की शिक्षा और सामाजिक स्थिति को देखा। यह धनी जिला है, लेकिन यहां के विस्थापित और मजदूर की हमारे सरकार पर नजर है।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी नीति लाने का काम कर रहें हैं, जिससे कोई विस्थापित न हो और फायदा मिले। राज्य बने 24 साल हो गए। डबल इंजन की सरकार की नजर केवल यहां के खनिज पर थी, लेकिन 2019 में यहां के लोगों ने हेमंत बाबू के हाथों में सत्ता दी। सत्ता मिलने के बाद सभी कोरोना की चपेट में चले गए। सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाना था। सरकार ने अपने लोगों की चिंता की।

भाजपा ने आदिवासी, मूलवासी और दलित किसी के हित में योजना लाने का काम नहीं किया

चंपाई सोरेन ने आगे कहा कि इन दो सालों के बाद सरकार की हर योजना एक एक गांव में पहुंचाया। सरकार आपके द्वार गई और लाभ दिया। यह धनी प्रदेश है। यहां कोयला, अभ्रक, तांबा, यूरेनियम है। भाजपा ने यहां के आदिवासी, मूलवासी, दलित किसी के हित में योजना लाने का काम नहीं किया।

9 लाख बेटियों को तीन गुना छात्रवृत्ति

उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार ने हर विद्यार्थी को तीन गुना छात्रवृति दिया। नौ लाख बेटियों को लाभ दिया, ताकि कोई अनपढ़ नहीं रहे। सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी। इसका लाभ सभी वर्ग को दिया ताकि ये युवा झारखंड को संवारने के काम करें। झारखंड को विकास की श्रेणी में ले जाने के लिए भाजपा ने कभी नहीं सोचा, केवल झूठे वादे किए गए। इस सरकार ने सोच लिया है, इसे विकास की श्रेणी में लाना है।

हर खेत को पाइपलाइन से पानी देंगे और अब 18 साल की विधवा को भी मिलेगा पेंशन

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हर खेत को पाइप लाइन से पानी देंगे। किसानों का दो लाख तक का ऋण माफ करेंगे। भाजपा ने कभी स्थिर से रहने नहीं दिया, झूठा आरोप लगाया। हेमंत बाबू को जेल भेज दिया। इसके बाद भी हमारी सरकार ने विधवा पेंशन की सीमा 18 साल कर दिया। डबल इंजन की सरकार ने 5000 से अधिक स्कूल बंद कर दिया था ताकि आदिवासी और मूलवासी के बेटे बेटी स्कूल नहीं जा सके। हमारी सरकार ने इसे चालू कर दिया। हर घर मे शिक्षा का दिया जलाया। हर ब्लॉक में मॉडल स्कूल बनाने जा रही है। जो निजी स्कूलीन को टक्कर देगी।

30 लाख लोगों को मिलेंगे 200 यूनिट बिजली मुफ्त

सीएम सोरेन ने कहा कि 125 यूनिट बिजली माफ किया। इसका लाभ 30 लाख उपभोक्ता को मिला। अब सरकार 200 यूनिट बिजली फ्री देगी। हर तरह की विसंगतियों को दूर किया जाएगा। पूरे झारखंड में 15000 किमी सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया है। ताकि हर गांव सड़क से जुड़ेगा। पेंशनधारियों को ग्राम गाड़ी योजना के तहत फ्री में आना जाना कर सकेंगे।

25 से 50 साल तक की बहन बेटी को सम्मान राशि और 15 लाख तक मिलेगा अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना लाभ

CM ने कहा ग्रामीण और शहरी इलाकों की स्थिति दयनीय। अगला माह से मुख्यमंत्री बहन बेटी योजना शुरू करने जा रहे हैं। 25 से 50 साल तक की बहन बेटी को सम्मान राशि देंगे। 15 लाख तक अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने जा रहे हैं। जुलाई से शुरू होगी योजना। पंचयात में उपस्वास्थ्य केंद्र रहेगा और हर दवा उपलब्ध रहेगी। सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए झारखंड के विकास किया जाएगा।

लंबे समय तक भाजपा सत्ता में रही, जनता को सिर्फ़ ठगने का काम किया

भाजपा देश की सबसे बड़ी झूठा पार्टी है। इसलिए आपकी भावना के अनरूप योजना तैयार करना है। सभी युवक को 25 लाख तक का लोन और इस पर 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। 50 हजार शिक्षक और सिपाही बहाली की शुरुआत हो चुकी है। आने वाला तीन माह बहाली के महीने है। ये काम करने वाली सरकार है। धनबाद के आउटसोर्सिंग कंपनियों ने जो किया है, उसका भी सुधार होगा। कार्यक्रम में सीएम के अलावा मंत्री बादल पत्रलेख, सदानंद भोक्ता समेत टुंडी विधायक मथुरा महतो, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन समेत हजारों लाभुक महिला पुरुष थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular