धनबाद । धनबाद के विधायक राज सिन्हा बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता से कोयला भवन में मुलाकात कर धनबाद विधानसभा क्षेत्र के श्रमिकों को पानी की समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द इसका निराकरण कराने की मांग की। विधायक राज सिन्हा की ओर से की गई मांगों में बस्ताकोला क्षेत्र के चांदमारी 9 नंबर चानक का पानी ईस्ट बस्ताकोला चांदमारी में जलापूर्ति की जाए, जिसकी कुल लम्बाई 600 मीटर है। पुटकी बलिहारी क्षेत्र के 10 नंबर पुटकी पिट से खटाल 10 नंबर को पिट वाटर सुनिश्चित किया जाए।
गोधर 26 नंबर बस्ती में बोर होल करा कर पाईप बिछा कर पिट वाटर की जलापूर्ति कराई जाए। गोधर छाताटांड अंचल के पीछे बोर होल कर गोधर बस्ती में जलापूर्ति कराई जाए।सिजुआ क्षेत्र के लोयाबाद कोक प्लांट ग्राउंड, पी.बी. क्षेत्र के ओ.बी. डंप के आसपास कुसुंडा क्षेत्र के गोधर अंचल कार्यालय के पीछे पौधरोपण कराई जाए।भूली के नागरिकों को बिजली कटौती से राहत दी जाए। धनसार पिट के बगल स्थित तालाब का पानी सूखने की कगार पर है, जिससे करीब 6 हजार लोगों के समक्ष पानी की भीषण समस्या उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए धनसार पिट के बगल की परियोजना से 2 हजार मीटर 6 इंच पाइप (पूरा सेट) धनसार परियोजना को उपलब्ध कराई जाए। विधायक की मांगों को सुनने के बाद बीसीसीएल के सीएमडी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए विधायक राज सिन्हा को बताया कि जल्द से जल्द सभी जनसमस्या को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। विधायक ने सीएमडी को मांग पत्र भी सौंपा। मौके पर विधायक के साथ बालमुकुंद राम, मनोज मालाकार, राजेश गुप्ता और मंजीत सिंह मौजूद थे।