सांसद ढुल्लू महतो की पहल पर धनबाद में एयरपोर्ट बनाने की कवायद शुरू, जमीन उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने डीसी से की बातचीत
सांसद ढुलू महतो ने मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से मिलकर धनबाद में एयरपोर्ट बनाने की मांग की थी, मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराये तो केंद्र सरकार धनबाद में बना देगी एयरपोर्ट
धनबाद। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा से टेलीफोन पर बात कर एयरपोर्ट के लिए जमीन की उपलब्धता की जानकारी मांगी. उन्होंने जल्द सर्वे कर मंत्रालय को रिपोर्ट भेजने को कहा है. यह जानकारी धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने दी। उन्होंने मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा कि धनबाद में एयरपोर्ट के लिए लोग लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. यहां एयरपोर्ट की सख्त जरूरत है। यहां सीएमपीएफ, सिंफर, डीजीएमएस, बीसीसीएल सहित कई सार्वजनिक कंपनियों के मुख्यालय हैं। आइआइटी आइएसएम, बीआइटी सिंदरी, मेडिकल कॉलेज समेत कई बड़े शैक्षणिक संस्थान हैं। सांसद की मांग पर मंत्री ने उपायुक्त धनबाद से फोन पर बातचीत की। उपायुक्त ने कहा कि एक स्थान पर हवाईअड्डा के लिए कितनी जमीन उपलब्ध है, इसकी जानकारी लेकर विभाग को भेज देंगी। सांसद ढुलू महतो ने कहा कि राज्य सरकार केवल जमीन मुहैया करा दें, केंद्र सरकार एयरपोर्ट बनवा देगी।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता