चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च को लेकर अपनी अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्यशियों के खर्च का किया गया मिलान
तीसरे स्थान पर जगदीश रवानी का नाम
धनबाद। लोकसभा चुनाव 2024 सम्पन्न होने के एक माह बाद भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है।
इसके तहत धनबाद लोकसभा सीट पर चुनाव कार्य एवं प्रचार को लेकर भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद ढुलू महतो ने सबसे अधिक खर्च किया है। उन्होंने कुल 61.97 लाख रुपये इस चुनाव के दौरान खर्च किए हैं। वहीं कांग्रेस की अनुपमा सिंह दूसरे स्थान पर हैं। इन्होंने इस चुनाव में 49.12 लाख खर्च किया, जबकि खर्च करने वालों में तीसरे स्थान पर जगदीश रवानी का नाम है। जगदीश रवानी ने 34.30 लाख रुपये विभिन्न चुनाव कार्यों के लिए लगाया है। चुनाव आयोग की ओर से एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर के लिए वाणिज्य विभाग धनबाद के अधिकारियों को लगाया गया था।
चुनाव के दौरान कौन प्रत्याशी ने कितना किया खर्च
अकबर अली – 46,128 रुपये
अनंदिता दास – 1.13 लाख रुपये
दीपक कुमार दास – 1.14 लाख रुपये
इकलाख अंसारी – 1.54 लाख रुपये
जनक साह गोंड – 65,612 रुपये
केसी सिंहराज – 55,152 रुपये
लक्ष्मी देवी – 2.46 लाख रुपये
तफजूल हुसैन – 50,000 रुपये
फैसल खान – 29,620 रुपये
जहीरुद्दीन खान – 35,080 रुपये
मोहन सिंह – 4.30 लाख रुपये
प्रेम प्रकाश पासवान – 54,590 रुपये
राजीब तिवारी – 2.34 लाख रुपये
रेजाउल हक़ – 10,000 रुपये
संजय कुमार गिरी – 1.37 लाख रुपये
सुनैना किन्नर – 1.18 लाख रुपये
तुलसी महतो – 2.23 लाख रुपये
उमेश पासवान – 14, 257 रुपये
कामेश्वर प्रसाद वर्मा – 1.02 लाख रुपये
परवेज़ नैयर – 53,360 रुपये
निताई दत्ता – 34,440 रुपये
त्रिदेव महतो – 49,497
रिपोर्ट – राजा गुप्ता