Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअंतराष्ट्रीयद प्रेस क्लब चतरा कमिटी का गठन, बिपिन सिंह बने अध्यक्ष

द प्रेस क्लब चतरा कमिटी का गठन, बिपिन सिंह बने अध्यक्ष

जितेंद्र तिवारी सचिव, अलख सिंह कोषाध्यक्ष व परमानंद को उपाध्यक्ष का दारोमदार

पूर्व गठित चतरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष के नकारात्मक रवैये से नाराज सचिव और संयुक्त सचिव समेत 90 पत्रकारों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

चतरा : बुधवार को जिले के पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय स्थित होटल सेलिब्रेशन इन में हुई। इसकी अध्यक्षता दैनिक हिंदुस्तान के टंडवा संवाददाता विनय कुमार सिन्हा ने की। बैठक में पूरे जिले के विभिन्न प्रखंडों से करीब 90 पत्रकारों ने हिस्सा लिया। बैठक में द प्रेस क्लब चतरा के नाम से एक नए पत्रकार संगठन का गठन किया गया। पूर्व में गठित चतरा प्रेस क्लब के चुनाव में निर्वाचित सचिव जितेंद्र कुमार तिवारी,संयुक्त सचिव धर्मेंद्र गुप्ता तथा कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कुमार,नवीन कुमार पांडेय,संतोष कुमार केसरी,कुलदीप राम,अजीत पांडे,शैलेश कुमार सहित 90 सदस्यों ने सर्वसम्मति से पूर्व में गठित चतरा प्रेस क्लब के क्रियाकलापों से क्षुब्ध होकर सामूहिक इस्तीफा देते हुए द प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में सर्वसम्मति से दैनिक भास्कर के पत्रकार बिपिन कुमार सिंह को अध्यक्ष,मीडिया अवलोकन के जिला ब्यूरो परमानंद आर्य को उपाध्यक्ष,दैनिक भास्कर के पत्थलगड्डा संवाददाता जितेंद्र कुमार तिवारी को सचिव,प्रभात खबर के कुंदा संवाददाता धर्मेंद्र गुप्ता को संयुक्त सचिव,दैनिक जागरण के पत्रकार अलख सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया। कार्यकारिणी समिति में हिंदुस्तान के जिला ब्यूरो ठाकुर धीरेंद्र प्रसाद,दैनिक जागरण के जिला ब्यूरो जुलकर नैन,दैनिक भास्कर के जिला ब्यूरो नौशाद आलम,प्रभात खबर के जिला ब्यूरो दीनबंधु,आजाद सिपाही के जिला ब्यूरो प्रवीण रस्तोगी,न्यूज एजेंसी पीटीआई(प्रिंट) के जिला ब्यूरो चंद्रेश शर्मा,पीटीआई(टीवी) और समाचार प्लस के जिला ब्यूरो सूर्यकांत कमल,राष्ट्रीय शान के संपादक संजीत मिश्रा,राष्ट्रीय खबर के जिला ब्यूरो सत्येंद्र मित्तल,कौमी तंजीम के जिला ब्यूरो डा फहीम अहमद,कशिश टीवी के जिला ब्यूरो कुमार चंदन,दैनिक गणादेश के जिला ब्यूरो चेतन पांडे,साधना न्यूज के जिला ब्यूरो जितेंद्र कुमार, एएनआई के जिला ब्यूरो नवीन कुमार पांडेय,दैनिक हिंदुस्तान के टंडवा संवाददाता विनय कुमार सिन्हा, दैनिक आवाज के जिला ब्यूरो संतोष कुमार केसरी,दैनिक आवाज के टंडवा संवाददाता कुलदीप राम,दैनिक जागरण के प्रतापपुर संवाददाता अजीत पांडे,आजाद सिपाही के सिमरिया संवाददाता शैलेश कुमार,प्रभात खबर के जोरी संवाददाता अभिमन्यु सिंह को कार्यकारी का सदस्य मनोनीत किया गया। कमिटी गठित होने के बाद बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों गुलदस्ता देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular