Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअंतराष्ट्रीयगोविंदपुर में डकैती के तीन दिन बाद ही चार डकैत पुलिस के...

गोविंदपुर में डकैती के तीन दिन बाद ही चार डकैत पुलिस के हत्थे चढ़े

धनबाद। गोविंदपुर में डकैती के तीन दिन बाद ही चार डकैत पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बाकी दो डकैतों की तलाश जारी है। गुरुवार को ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने समाहरणालय के पुलिस सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र में 29 जून की देर रात को गोडतपा में मैथन के टिंकू कुमार बाउरी के साथ 6 डकैतों ने लूटपाट किया था।उन्होंने घटना की शिकायत 30 जून को गोविंदपुर थाना में की थी. कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षकएचपी जनार्दनन के निर्देश पर गोविंदपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा जांच पड़ताल की गई। जांच दौरान के कुछ लोगों की संलिप्ता सामने आई। घटना के तीन बाद ही 3 जुलाई को ही जब उन लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया तो तकनीकी साक्ष्य भी मिला। जिसके आधार पर उन लोगों की संलिप्ता सामने आई। पुलिस के अनुसार उन अपराघियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उनके निशानदेही पर लूटी गई बाइक को भी बरामद कर ली गई है। इस कांड में शामिल चार अपराधियों में 3 अपराधी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक अपराधी बलियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार डकैतों में बबलू अंसारी, करमाटांड़ गोविंदपुर, जावेद मिल्लत नगर गोविंदपुर, संदीप पासवान रतनपुर गोविंदपुर और वाहिद अंसारी सिंघियाटांड़ बरियापुर का रहने वाला है। सभी के पास से चार बाइक और मोबाइल जब्त की गई है। इस संबंध में गोविंदपुर थाना में पहले लूट की प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन बाद में केस को अपराधियों की संख्या चार से अधिक होने के कारण डकैती में तब्दील किया गया।

रिपोर्ट – राजा गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular