धनबाद। गोल धनबाद ने नीट में सफल 50 छात्रों को मेहनत और परिश्रम का सम्मान दिया।
गुरुवार को इस अवसर पर एस.एन.एम.एम.सी.एच. के प्राचार्य डॉक्टर ज्योति रंजन ने बताया कि विगत कई वर्षों से गोल धनबाद में मुझे बतौर मुख्य अतिथि आने का मौका मिला एवं कोयलांचल के भावी चिकित्सकों को सम्मानित कर उन्हें मार्गदर्शित गौरवान्वित हुआ। मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों को अब कहीं अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं क्योंकि गोल जैसी संस्थान के हाथों में यहां के छात्रों का भविष्य सुरक्षित है उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में विभिन्न पहलुओं से भी उन्हें अवगत कराया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित आईआईटी आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने बताया कि मैं एक साथ इतने छात्रों के एक छोटी सी जगह से मेडिकल जैसी कड़ी प्रतिस्पर्धा में सफल देखकर हर्षित हूँ। उन्होंने सभी सफल छात्रों के सुखद भविष्य की कामना की एवं तैयारी कर रहे मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के छात्रों को मार्गदर्शित भी किया। गोल संस्थान के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने बताया कि विगत 26 वर्षों से गोल की पूरी टीम मेडिकल / इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए लगातार ईमानदार प्रयास कर रही है। नतीजतन कर वर्ष सैकड़ों छात्र विभिन्न सरकारी कॉलेजों के साथ ही देश के शीर्ष 10 कॉलेजों में दाखिला ले रहे हैं। आप अभिभावकगण एवं छात्रों का भरोसा ही है, कि कम छात्रों में प्रतिशत सफलता हर वर्ष शानदार है, जो मनोबल को बढ़ाने वाली है, गोल गुणवत्ता पूर्ण अध्ययन, सही मार्गदर्शन एवं सफलता दिलाने वाली ही वो सक्रियता के लिए कटिबद्ध है। गोल धनबाद केन्द्र निदेशक संजय आनंद ने बताया कि विगत 23 वर्षों से हमारे संस्थान के छात्र ने कोयलांचल के साथ ही पूरे झारखण्ड में अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। ये बताते हुए गर्व होता है कि गोल के छात्र देश के लगभग हर-एक मेडिकल कॉलेजों में ग्रुप में मौजूद हैं। यहां के छात्रों में बड़ी प्रतिभा है केवल इन्हें सही मार्गदर्शन में तरासे जाने की जरूरत है।यहां से हर वर्ष साधारण छात्र भी असाधारण सफलता हासिल कर रहे हैं। ये बताते हुए गर्व और खुशी की कोयलांचल के छात्र 10वीं, 10+2 और मेडिकल में भी केवल सफलता नहीं वरण टॉपर बन रहे हैं। गोल संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सर ने कहा कि गोल का हर ब्रांच रिजल्ट ऑरिएन्टेड है। 26 वर्षों में अबतक 17 हजार से ज्यादा छात्र तो मेडिकल कॉलेजो में पढ़ाई कर रहे है और बहुत सारे डॉक्टर बनकर देश के साथ विदेशों में भी मानवता का सेवा दे रहे हैं।
विदित हो कि इस बार उक्त संस्थान से लगभग 600 छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजो में दाखिला की संभावना है. वही 11 छात्रों ने 720 अंकों में 700 अंकों को पार किया है।
गोल के पूर्व छात्रवर्ती छात्र ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि हम आज इतने सफल छात्रों के साथ तैयारी कर रहे छात्रों की इतना बड़ी संख्या देखकर गौरवान्वित महसुस कर रहे हैं, कि आज गोल संस्थान एक कुशल नेतृत्व में
बड़ा रूप ले चुका है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में दीपक सर, अभिषेक कुमार, भारती, काली सिंह, पुजा, अरूण जी, सुनील जी, उमेश जी, वशीम जी के साथ अन्य सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
सफल छात्रों में हेमा मेहता, आलोक कुमार राय, मोहित कुमार दत्ता, अक्सा नूर, सकरा नाज, प्रिया कुमारी, राबिन चन्द्रा, सुदेशना दत्ता, कुमकुम कुमारी, अभिशेक दास, सोमा कुमारी, लक्ष्मी प्रिया सिंह, साक्षी सुमन, नीकिता कुमारी, हरिमोहन सिंह, दीपक कुमार, रितिक राज, अभनूर धात्री, सपना कुमारी, साक्षी जयसवाल, नादरा नूरसेन, अंजली, विक्रेता, डिगविजय, अनिता, आस्था, प्राची, विकास, स्वपनिल, दीपलता, साहिबा, कुलसुम, रौली कौशिक, जानवी, मैत्री, दिप्यांशु, शिवम, निहारिका, जिवंती, रोहित, विनित, दिपक, अंजली आदि शामिल थे।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता