Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअंतराष्ट्रीयनीट पेपर लीक का मामला : एडमिशन कराने का काम करता है...

नीट पेपर लीक का मामला : एडमिशन कराने का काम करता है अमित, हनीमून मनाने गया है गोवा, मां ने खोला राज, अमित नहीं मिला तो अमन को उठा पटना ले गई सीबीआई

धनबाद। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई सरायढेला के कार्मिक नगर से अमन सिंह को गिरफ्तार कर पटना ले गई और वहीं पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई को जानकारी मिली है कि अमन सिंह का बड़ा भाई अमित सिंह भुवनेश्वर से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद मेडिकल व अन्य तकनीकी कोर्स में एडमिशन कराने का काम करता था। सीबीआई अमित सिंह के साथ साथ धनबाद में उसके साथियों की तलाश कर रही है। बुधवार को छापामारी के दौरान अमित सिंह सीबीआई के हाथ नहीं लगा। अमित सिंह हनीमून मनाने के लिए गोवा गया है। सीबीआई ने उसके घरवालों से इसकी जानकारी ली है। अमित सिंह यह काम पांच साल से कर रहा था। सीबीआई को चिंटू और मुकेश से हुई पूछताछ में अमित सिंह के बारे में जानकारी मिली है। इसके बाद उसके घर पर छापेमारी की गई।

12 घंटे तक अमित सिंह के घर में सीबीआई ने ली तलाशी

सीबीआई की टीम न्यू क्वार्टर कार्मिक नगर पानी टंकी के पास बापू नगर में बुधवार को छापामारी की। अमित सिंह के छोटे भाई अमन सिंह को सीबीआई ने साथ में लेकर जानकारी जुटाई। बताया जाता है कि टीम शिमलाबहाल भी गई थी, जहां अमित सिंह की शादी हुई है।
सूत्रों के अनुसार अमन सिंह की मां बिंदू सिंह ने सीबीआई को बताया कि छोटा बेटा किसी भी गलत काम में शामिल नहीं है। उसने भुवनेश्वर में बीटेक की पढ़ाई की है। बड़ा बेटा अमित सिंह ने भी बीटेक की पढाई भुवनेश्वर से की है।
बड़े बेटे की शादी दो माह पहले ही हुई है। वह एडमिशन कराने का काम करता था। पेपर लीक से उसका कोई लेना-देना नहीं है। बड़ा बेटा हनीमून मनाने के लिए गोवा गया है। दो माह पहले ही उसकी शादी हुई है।

4 लाख रुपए, बैंक खाता, जमीन व दो गाड़ी के कागजात और मोबाइल ले गई सीबीआई

सूत्रों के अनुसार अमित सिंह की मां का कहना है कि सीबीआई की टीम ने पूरे घर की तलाशी लेने के बाद कोयला कारोबार से भुगतान के लिए रखा करीब चार लाख रुपये, तीन बैंक खाता, चार मोबाइल, गांव की जमीन और दो गाड़ी के कागजात जब्त कर ले गई है। अमित सिंह और अमन सिंह के पिता उमेश्वर सिंह कोयला का कारोबार करते हैं, लेकिन फिलहाल उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बिंदू सिंह ने बताया कि बिहार के छपरा जिला के चितामनगंज में उनका गांव है। वहां के जमीन के कागजात भी यहां रखे हुए थे, जिसे सीबीआई अपने साथ ले गई है।

रिपोर्ट – राजा गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular