धनबाद । शुक्रवार को कोयला भवन में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता से झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह मिली और बीसीसीएल के दिवंगत के आश्रितों को नियोजन दिलाने समेत विभिन्न क्षेत्रों के कई मुद्दों को निराकरण कराने के लिए गंभीरता से बातचीत की। बीसीसीएल के कोयला भवन मुख्यालय में सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने सीएमडी बीसीसीएल समीरन दत्ता के साथ कई मुद्दों पर बातचीत करते हुए मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र, लोदना, पूर्वी झरिया क्षेत्र, कुसुंडा, पुटकी बलिहारी, बरोरा और ब्लॉक 2 क्षेत्र, पश्चिम झरिया जोन , पश्चिमी वाशरी जोन, गोविंदपुर क्षेत्र तथा सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत मृत बीसीसीएल कर्मियों के आश्रितों के लंबित नियोजन तथा अन्य आवश्यक मामलों को यथाशीघ्र निष्पादन, बीसीसीएल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी के वजह से मृत कर्मियों के आश्रितों का एज एसेसमेंट लंबित रहता है, रेडियोलॉजिस्ट बहाल हो तथा लंबित एज असेसमेंट का मामला निष्पादित किया जाय। इसके उपरांत पीबी क्षेत्र के मृत कर्मी श्रवण कुमार पासवान के पुत्र गोपाल पासवान का मेडिकल बोर्ड 8 जुलाई को बुलाए जाने की जानकारी सीएमडी द्वारा विधायक को दी गई। चांदमारी विक्ट्री पीट पर सीआईएसएफ की तैनाती जारी रखी जाय। जिससे चोरी पर अंकुश लगे। हाल के दिनों में उक्त क्षेत्र में कीमती सामानों की चोरी से जलापूर्ति प्रभावित है।राजापुर प्रोजेक्ट से निकलने वाले भारी वाहनों से नई सड़कें खराब हो रही है, इसका मेंटेनेंस बीसीसीएल करे। गत दिनों कुजमा पैच में हुए ब्लास्टिंग से घायल लोगों और निर्दोष लोगों पर बीसीसीएल द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी को वापस लिया जाए। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, जेलगोरा का जीर्णोधार, आधारभूत संरचना का विकास तथा अन्य आवश्यक कार्य के क्रियावयन के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया जाय। सीएमडी समीरन दत्ता ने उक्त बातों पर अमल करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए विधायक को तीन दिनों के अंदर अग्रेतर कारवाई से अवगत करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, मुन्ना सिंह, सुभाष सिंह, भुवनेश्वर सिंह, दिलीप कुमार झा, उमाशंकर शाही, मल्लू सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता