धनबाद । धनबाद थाना क्षेत्र के श्रमिक चौक स्थित रांगाटांड़ में कृष्णा अपार्टमेंट के फ्लैट में दो पक्षों में मारपीट के बाद कुछ बदमाशों ने अपार्टमेंट के नीचे बेसमेंट में पार्किंग में खड़ी एक दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियों को लाठी, डंडे और रॉड से शीशे और बाॅडी पर प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान हो गया। इस संबंध में धनबाद थाना में हमलावरों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है। धनबाद थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश में छापामारी कर रही है। पुलिस ने कहा है कि पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद है और बदमाश चिह्नित कर लिए गए हैं। किसी भी हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने कहा है कि अपार्टमेंट में रहनेवाले अभिषेक शर्मा और बद्री यादव के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार रात दोनों में पहले मारपीट हुई और उसके बाद जमकर तोड़फोड़ हुआ। बाद में कुछ और बदमाश पहुंच गए और लाठी, डंडे और रॉड से कई गाड़ियों पर हमला कर दिया। अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि मुहल्ले के एक युवक से विवाद था। फ्लैट के अभिषेक शर्मा की गाड़ी पहले बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर अभिषेक ने राॅड लाकर कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता