Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादभारत का सर्वश्रेष्ठ थाना निमियाघाट, गृह मंत्री कल करेंगे पुरस्कृत

भारत का सर्वश्रेष्ठ थाना निमियाघाट, गृह मंत्री कल करेंगे पुरस्कृत

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश में कराया था सर्वेक्षण

निमियाघाट थाना 150 मापदंडों पर उतरा खरा

थानेदार को 29 नवंबर को भुवनेश्वर में आयोजित डीजीपी सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची । झारखंड का निमियाघाट थाना देश के सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची में शामिल किया गया है। उत्कृष्ट थानों की सूची में निमियाघाट थाना को तीसरे नंबर पर जगह मिली है। यहां के तत्कालीन थानेदार सह नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राणा जंगबहादुर सिंह को 29 नवंबर को भुवनेश्वर में आयोजित डीजीपी सम्मेलन में देश के गृहमंत्री अमित शाह सम्मानित करेंगे। भुवनेश्वर थाना को पहला स्थान मिला है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने यह सर्वेक्षण पूरे देश में कराया था। इसके लिए केंद्रीय टीम दो अक्टूबर 2024 को निमियाघाट पहुंची थी। इसके साथ ही देश के छोटे कस्बों से ग्रामीण क्षेत्रों तक की हजारों पुलिस थाना की सर्वे की थी। यहां दो सदस्यीय टीम ने थाना की बारीकी से मुआयना करते हुए आमजनों तक पहुंचकर थाना की पुलिस के व्यवहार, थाना की व्यवस्था, पब्लिक के साथ संबंध समेत कई जानकारी हासिल की थी। इससे यह पता चलता है कि निमियाघाट जैसे थाने में साधनों के अभाव में भी प्रतिबद्ध होने पर अच्छा काम किया जा सकता है। तीन दिवसीय डीजीपी सम्मेलन ओडिशा के भुवनेश्वर में कंवेंशन सेंटर लोक सेवा भवन में 29 नवंबर को शुरू होगा। जहां देश के उत्कृष्ट तीन थानों को ट्राफी समेत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड को हासिल करने के लिए राणा जंग बहादुर सिंह गिरिडीह से भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं। राणा जंग बहादुर सिंह मूल रूप से चतरा के इटखोरी के रहने वाले हैं। गिरिडीह में योगदान देने के पूर्व वे रांची के मैक्लुस्कीगंज में बतौर थानेदार पदस्थापित थे। गृह मंत्रालय की ओर से पूरे देश के थानों का 150 प्वांइटों के मानक पर निमियाघाट थाना खरा उतरा। यहां हर बिंदु पर कई स्तरों पर जांच व सर्वे केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने की थी। यहां अपराध नियंत्रण से लेकर मामलों का त्वरित निष्पादन और आमजनों के साथ पुलिस का मैत्रीपूर्ण संबंध महत्वपूर्ण है। गिरिडीह के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार व तत्कालीन थानेदार राणा जंग बहादुर सिंह ने कड़ी मेहनत करते हुए आम जनता से बेहतर संबंध बनाते हुए अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। वर्तमान पुलिस अधीक्षक डा. विमल कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में निमियाघाट थाना ने कई तरह की व्यवस्था को दुरुस्त किया है। जिसके परिणाम स्वरूप डीजीपी के निर्देश पर निमियाघाट थाना को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए अनुशंसित किया गया था।

रिपोर्ट – मुकेश सिन्हा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular