रांची । राज्य सरकार ने गुरुवार को चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. झारखंड के नए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) फिर से अनुराग गुप्ता बनाए गए हैं. वह 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अजय कुमार सिंह डीजीपी पद से हटा दिए गए हैं. उन्हें झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वह 1989 बैच के आईपीएस अफसर हैं. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
देवघर एसपी बनाए गए अजीत पीटर डुंगडुंग
हेमंत सोरेन के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आज आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. झारखंड को नए डीजीपी के रूप में फिर अनुराग गुप्ता मिले हैं. राज्य सरकार ने देवघर एसपी का भी तबादला किया है. जैप-5 के समादेष्टा अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. देवघर एसपी अंबर लकड़ा जैप-3 गोविंदपुर के पद पर पदस्थापित किए गए हैं. अंबर लकड़ा को धनबाद रेल एसपी का भी प्रभार दिया गया है।
रांची के नए उपायुक्त बने मंजूनाथ भजंत्री
राज्य सरकार की ओर से रांची के उपायुक्त का भी तबादल कर दिया गया है. मंजूनाथ भजंत्री रांची के नए डीसी बनाए गए हैं. उन्हें फिर रांची की कमान सौंपी गयी है. इससे पहले भी उन्हें रांची का डीसी बनाया गया था. विधानसभा चुनाव-2024 से पहले रांची के उपायुक्त पद से हटाकर उन्हें जेएसएलपीएस का सीईओ बनाया गया था, वहीं रांची डीसी वरुण रंजन का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें JIIDCO के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
रिपोर्ट – विजय सिंह