बरवाअड्डा । बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के संत निरंकारी चौक के समीप बालू तस्करों ने गोविंदपुर सीओ धर्मेंद्र दुबे पर हमला किया और मोबाइल और 35 सौ रुपए छीन लिया. सीओ के वाहन चालक को जमकर पीटा और बालू लदे हाइवा लेकर फरार हो गए. इस घटना को लेकर बरवाअड्डा थाने में मामला दर्ज किया गया है. बरवाअड्डा के थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे ने बरवाअड्डा थाने में बालू तस्करों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में सीओ ने कहा है कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी धनबाद के आदेश पर बालू, पत्थर और कोयले के अवैध खनन और भंडारण में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है. 28 नवंबर 2024 की रात 10.30 बजे सूचना मिली कि देर रात 11-12 बजे बरवाअड्डा क्षेत्र में बालू तस्करों द्वारा हाइवा से बड़े पैमाने पर बालू की ढुलाई की जाएगी. सूचना पर निरंकारी चौक पहुंचकर देखा तो एक हाइवा समाहरणालय की ओर जा रहा है. पीछा कर हाइवा को रोकने का इशारा किया, तो चालक हाइवा खड़ा कर भाग गया. छानबीन की तो हाइवा का नंबर मिटा हुआ मिला. हाइवा में बालू लदा हुआ था और पानी टपक रहा था।
स्कॉर्पियो से आए थे 8 से 10 दबंग युवक
हाइवा को जब्त किया जा रहा था. इसी दौरान बिना नंबर की स्कॉर्पियो से 8-10 दबंग युवक पहुंचे. इनमें स्टील गेट का रहने वाला नीरज सिंह, हाउसिंग कॉलोनी का बंटी सिंह और टैक्सी स्टैंड झरिया का रहनेवाला प्रिंस सिंह शामिल था. ये लोग उनसे बातचीत करने लगे. तभी दो-तीन लोग हाइवा पर चढ़ गए और हाइवा लेकर भागने लगे. मना करने पर उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और जब्ती सूची फाड़ दी।
हरवे-हथियार लेकर पहुंच गए
हाइवा का पीछा करते हुए वे आठ लेन सड़क पर पहुंचे, तो यहां भी वे हरवे-हथियार लेकर पहुंच गए. छापेमारी दल के साथ गाली-गलौज की. पुलिस को फोन लगाने लगे, तो मोबाइल छीन लिया. चालक मितेन कुमार मंडल से भी मारपीट की. चालक ने भागकर अपनी जान बचायी और पुलिस को सूचना दी. पुलिस को देखते ही उनका मोबाइल फेंककर सभी भागे खड़े हुए. उन्होंने धमकी दी है कि केस दर्ज कराने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा।
जीटी रोड पर गाड़ियों को पास कराता है नीरज, बंटी और प्रिंस
नीरज सिंह, बंटी सिंह और प्रिंस सिंह ट्रक, हाइवा और कंटेनर में लोड अवैध सामानों को पास कराता है. शाम होते ही ये लोग काले रंग की स्कॉर्पियो से अपने गुर्गों के साथ जीटी रोड पर रहते हैं. फोन पर अपने गुर्गों को निर्देश देते रहते हैं. ये रात में ग्रामीण सड़क से अवैध बालू लेकर शहर आ रहे हाइवा पर निगरानी रखते हैं और पास कराते हैं. अपना हाइवा भी अवैध बालू के कारोबार में लगाते हैं।
एक दबंग घराने से है हमलावरों के संबंध
सीओ और चालक पर हमला करनेवालों का संबंध धनबाद के एक दबंग राजनीतिक घराने से है. सभी बालू के अवैध काराबोर के बड़े चेहरे हैं. पहले भी कई बार इन लोगों पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं।
रिपोर्ट – राजेश कुमार