धनबाद। धनबाद स्टेशन के कोचिंग डिपो में आरपीएफ जवान ने पहले एलेप्पी एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट को बेवजह रोक दिया। खबर मिलते ही जब कोचिंग डीपू इंचार्ज आरपीएफ जवान से बात करने के लिए गये तो बातचीत के दौरान आरपीएफ जवान ने cws अभय कुमार मेहता के साथ पहले अभद्र व्यवहार किया। उसके बाद रेलवे अधिकारी पर हमला कर दिया। रेलवे अधिकारी की जमकर पिटाई कर दी। कोचिंग डिपो में कार्य कर रहे रेल कर्मियों को जानकारी हुई तो सभी लोग वहां पहुंचे। खबर पाकर ECRKU के पदाधिकारी और सदस्य भी पहुंच गए। सभी ने घटना का विरोध किया। रेल कर्मियों ने घटना के विरोध में हड़ताल कर दी। इसकी जानकारी धनबाद रेल मंडल के डीआरएम केके सिन्हा और आरपीएफ के वरीय कमांडेंट अनुराग मीणा को दी गई। डीआरएम के निर्देश पर कमांडेंट कोचिंग डिपो गए और आरपीएफ जवान को तत्काल सस्पेंड कर दिया। आरपीएफ जवान रेल अधिकारी और रेल कर्मियों को धमकी भी दे रहा था। आरपीएफ के वरीय कमांडेंट ने कहा कि जवान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में जांच कमेटी बनाई गई है। sr dme कोचिंग चंद्रशेखर प्रसाद के कहने पर हड़ताल पर गए रेलकर्मी काम पर वापस लौट गए।
रिपोर्ट – विजय सिंह