Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादट्रैक मेंटेनर के पदोन्नति निर्धारण के लिए कमिटी गठित : मो ज़्याऊद्दीन

ट्रैक मेंटेनर के पदोन्नति निर्धारण के लिए कमिटी गठित : मो ज़्याऊद्दीन

रेलवे बोर्ड ने एआईआरएफ को कमिटी गठन की सूचना दी

  धनबाद। रेलवे में यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए 4 से 6 दिसम्बर को मतदान कराया जाना है। जैसे जैसे मतदान तिथि नजदीक आ रही है ईसीआरकेयू का रेलकर्मियों के बीच सम्पर्क अभियान तेज होता जा रहा है। ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने धनबाद, पाथरडीह, कतरास रेलवे प्रक्षेत्र का सघन दौरा कर एआईआरएफ और ईसीआरकेयू का पक्ष रेलकर्मियों के बीच साझा किया और ईसीआरकेयू को झंडा छाप पर मुहर लगाकर जीत दिलाने का आह्वान किया। अपने दौरे के दरमियान उन्होंने कहा कि रेलवे में ट्रैकमेन्टेनर का पद काफी महत्वपूर्ण है। बुनियादी रूप से संरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए ट्रैकमेन्टेनर की भूमिका बहुत ही जिम्मेदारी भरा होता है। लेकिन उन्हें अपनी सेवा अवधि में न तो उच्च ग्रेड पे मिल पाता है और न ही दूसरे विभाग में जाने के समुचित अवसर। अब फेडरेशन के काफी प्रयास से रेल मंत्रालय ने ट्रैकमेन्टेनर के बेहतर वेतनमान और पदोन्नति के अवसर प्रदान करने के लिए विशेष कमिटी का गठन किया है। इस संबंध में 29 नवंबर को रेलवे बोर्ड ने पत्र संख्या ई आर बी -1/2024/23/66 जारी करते हुए एआईआरएफ को इसकी प्रतिलिपि देते हुए जानकारी दी है। इस कमिटी को आठ सप्ताह में अपनी अनुशंसा रेलवे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करनी है। इस संबंध में चर्चा करते हुए एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने बताया कि फेडरेशन और ईसीआरकेयू ने छठे वेतन आयोग के लागू होने के बाद ट्रैकमेन्टेनर को उच्च ग्रेड पे  दिलाने के लिए दो दो बार कैडर पुनर्गठन करवा कर उन्हें आर्थिक रूप से पहले से बेहतर बनाने का काम किया है। यहाँ तक कि जोखिम भरा कार्य प्रवृत्ति के आधार पर उन्हें जोखिम भत्ता भी दिलाया गया है। ओपन वैकेंसी से आजकल काफी पढ़े लिखे युवा रेलसेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। आज के परिदृश्य में बढ़ते हुए कार्य दबाव के अनुरूप ट्रैकमेन्टेनर का वेतन नहीं मिलना और समुचित पदोन्नति के अवसर नहीं मिलने से उनमें काफी असंतोष है। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा इन परिस्थितियों को समझते हुए काफी पहले से ट्रैकमेन्टेनर को उच्च ग्रेड पे स्वीकृत करने, जोखिम भत्ते की राशि बढ़ाने और दूसरे विभाग में पदोन्नति के लिए एल डी सी ई ओपन टू ऑल करने की मांग उठाते रहे हैं। जमीनी स्तर पर भी इन मांगों को लेकर ईसीआरकेयू ने विभिन्न चरणों में आंदोलन किया है और अनेक स्तरों पर प्रतिवेदन सौंप कर मांग उठाती आई है। उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू धनबाद मंडल के मिडिया प्रभारी सह धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष एन के खवास ने कहा कि इस खबर से ट्रैकमेन्टेनर समुदाय में खुशी फैल गई है और सभी ने ईसीआरकेयू को अपना पूर्ण समर्थन देने की तैयारी कर ली है।धनबाद मंडल में ईसीआरकेयू के सभी शाखा अध्यक्ष और शाखा सचिवों में  एन के खवास,जे के साव,बी के दुबे,आर के सिंह,वी के डी द्विवेदी, उमेश कुमार सिंह, एस एन वर्मा, सी पी पाण्डेय,अनील कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, एस के सांगा,आर एन चौधरी, श्रीमती रेखा पाण्डेय,अजीत कुमार, पी के गांगुली,महेन्द्र प्रसाद महतो,ए के तिवारी,चंदन शुक्ल,आई एम सिंह,पी के सिन्हा,ए के भगत,बृज किशोर साव,अभय कुमार,बी बी सिंह ने खुशी जाहिर की।

रिपोर्ट – मुकेश सिन्हा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular