Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादबंगाल से झारखंड में आलू की सप्लाई रोकने पर एक्शन में मुख्यमंत्री...

बंगाल से झारखंड में आलू की सप्लाई रोकने पर एक्शन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव को दिये निर्देश

रांची । पश्चिम बंगाल की ओर से आलू के वाहनों को सीमा पर रोके जाने के मामले का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. झारखंड के मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस संबंध में तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर झारखंड की सीएस ने बंगाल से की बात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव अलका तिवारी से कहा है कि इस मामले का हल तत्काल निकालें. सीएम का निर्देश मिलते ही सीएस ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत से बात की और इस मामले का हल निकालने के लिए कहा।

आलू की सप्लाई से जुड़े मामले के हल के लिए बंगाल में बनेगी कमेटी

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही एक कमेटी का गठन करके आलू की सप्लाई रोके जाने के मामले का निष्पादन किया जाएगा. पश्चिम बंगाल ने आलू के ट्रकों को झारखंड जाने से रोक दिया, जिसकी वजह से आलू की कीमतें बढ़ गईं हैं।

ग्राहक ऊंची कीमत से परेशान, आलू सड़ने से व्यवसायी परेशान

पिछले एक सप्ताह से आलू को सीमा पर रोके जाने की वजह से ट्रक में आलू सड़ने लगे हैं. एक ओर झारखंड के आम लोग आलू की ऊंची कीमतों से परेशान हैं, तो दूसरी ओर आलू व्यापारी भी नुकसान झेलने को विवश हैं. बंगाल सरकार ने कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए अन्य राज्यों को आलू की सप्लाई बंद कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश सिन्हा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular