Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादवय वंदना कार्ड से बुजुर्गों को 5 लाख तक की मुफ्त इलाज,...

वय वंदना कार्ड से बुजुर्गों को 5 लाख तक की मुफ्त इलाज, केंद्र सरकार की योजना से झारखंड के 5.66 लाख को मिलेगा लाभ

रांची । केंद्र सरकार ने 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोगों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वय वंदना कार्ड जारी कर रही है. झारखंड में भी बुजुर्गों के लिए केंद्र सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वय वंदना कार्ड का शुभारंभ हो गया है।

क्या है वय वंदना कार्ड ?

आयुष्मान भारत आरोग्य योजना के तहत 70 साल से अधिक की आयु वाले बुजुर्गों के लिए केंद्र सरकार ने वय वंदना कार्ड बनाने का ऐलान किया था. इस योजना में बुजुर्गों को 5 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. इस योजना का लाभ झारखंड के 5,66,246 बुजुर्गों को मिलेगा.

कैसे बनेगा वय वंदना कार्ड ?

वय वंदना कार्ड सिर्फ 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का बनाया जाएगा. इसके लिए बुजुर्गों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. बुजुर्ग आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या प्रज्ञा केंद्र पर पहुंचकर ऑनलाइन कार्ड बनवा सकते हैं।

रिपोर्ट – विजय सिंह

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular