धनबाद। बांग्लादेश में तख्तापलट होने, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने और मोहम्मद यूनुस की सरकार बनने के बाद तीन चार महीनों से लगातार कट्टरपंथी जेहादी जमात हजारों-लाखों की संख्या में एक साथ सड़कों पर निकल कर हिंदुओं और मंदिरों पर हमला कर रहे हैं। इस्कॉन के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के बाद पिछले तीन चार दिनों से सरकार और सेना व पुलिस के सामने कट्टरपंथी जेहादी जमात आगजनी-कत्लेआम और लूटपाट कर रहे हैं। बुधवार को बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे हमले के विरोध में भारत की सड़कों पर हिन्दूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। देश की कोयला राजधानी धनबाद शहर में रणधीर वर्मा चौक पर कई हिंदू संगठन एकत्रित हुए और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ-साथ सिक्खों, जैनियों और बौद्ध धर्म के लोगों पर भी कट्टरपंथी जेहादी जमात जानलेवा हमला कर रहे हैं। भगवा झंडा लेकर धनबाद की सड़कों पर हजारों लोग बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जय श्री राम के नारे लगाए। इस संबंध में धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसे मुख्यमंत्री, राज्यपाल, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक पहुंचाने की विनती की गई।
रिपोर्ट – विजय सिंह