Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Google search engine
HomeसिटीधनबादNature and Wildlife Photo Contest: ब्लैकबोर्ड वे ऑफ सक्सेस ट्रस्ट ने विजेताओं...

Nature and Wildlife Photo Contest: ब्लैकबोर्ड वे ऑफ सक्सेस ट्रस्ट ने विजेताओं को किया सम्मानित..

धनबाद।ब्लैकबोर्ड:वे ऑफ सक्सेस ट्रस्ट के द्वारा डेविड कैरियर हब में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं भगवतगीता की प्रति देकर सम्मानित किया गया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को प्रकृति एवं वन्य-जीवों का अपने मोबाइल फोन से तस्वीर खींच कर 18 अगस्त तक भेजना था। यह प्रतियोगिता विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित की गई थी।

इसमें साहिल कुमार को प्रथम, अमित प्रसाद को द्वितीय, आरव दुबे को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए। सांत्वना पुरस्कार अर्णव कुमार, भावना प्रसाद, दिव्या कुमारी, लविजा नायब, सुमयदीप सेन, विशाखा सिन्हा, नेहा कुमारी, रिया धीबर, तनिशा राऊत, विद्या कुमारी, हर्षित राज, खुशी राऊत, मृणाल कुमारी, आलोक राज, प्रियंका कुमारी और सानिया अजिज़ को दिये गए। कुल 173 लोगों ने देश के विभिन्न राज्यों से अपने प्रविष्टियाँ भेजी थी।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद एवं भावी मेयर प्रत्याशी कुमार अंकेश राज और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभात ख़बर के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट प्रतीक पोपट शामिल हुए। प्रतियोगियों का आंकलन प्रतीक पोपट ने किया।

अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास और भगवतगीता की प्रति दिया गया। ब्लैकबोर्ड वे ऑफ सक्सेस ट्रस्ट की ओर इस अवसर पर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष डेविड सर, सचिव प्रवीण कुमार साह एवं पूनम अचिंत्य, अनूप कुमार, चन्दन कुमार, विनय कुमार, हीरालाल रवानी, अनीता यादव, सरिता कुमारी एवं कार्यक्रम के उद्घोषक स्वेता ग्रेस दास मौजूद रहीं। धन्यवाद ज्ञापन पूनम अचिंत्य के दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular