कतरास। झारखंड प्रदेश आंगनवाडी कर्मचारी पोषण सखी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनी पासवान ने जामा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सीता सोरेन के आवास रांची में मिलकर पोषण सखी की समस्याओं से अवगत कराया तथा मांग पत्र दिया।
मांग पत्र में बताया गया है कि 3000 पर पोषण सखी कार्य कर रही है जो उसे बढा कर 15000 किया जाए।इस पर श्रीमती सोरेन ने आश्वासन दिया कि जो भी समस्याएं है उसे दूर किया जाएगा।
वही सोनी पासवान ने बताया कि पोषण सखी के लिए हमेशा संघर्षशील हूं और उनकी हर समस्या और समाधान के लिए मैं हूं