धनबाद। रेलवे कर्मचारी ताजूद्दीन अंसारी का शव मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से उसके घर भूली स्थित आजाद नगर अमन सोसायटी पहुँचने के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया।मृतक ताजूद्दीन के 9 साल के बेटे बिस्मिल मिस्बाह उल अंसारी और पत्नी रुबा परवीन की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।जिनका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है।
ताजूद्दीन खुशियां मनाने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर गया हुआ था। बीते रविवार को छिंदवाड़ा शहर के सुभाष छोटा तालाब पार्क के पास लगे मेले में गुब्बारे में हवा भरने के दौरान एक गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया था।इस घटना में गुब्बारा फुलाने वाले शेख इब्राहिम की मौत मौके पर ही हो गई थी।इस दौरान ताजूद्दीन अपनी पत्नी और बेटे के साथ वहां से गुजर रहे थे।ये तीनों भी सिलेंडर ब्लास्ट की चपेट में आ गए थे।अस्पताल ले जाने के दौरान ताजूद्दीन की मौत हो गई।ताजूद्दीन की पत्नी और बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां दोनों का इलाज चल रहा है।लेकिन फिलहाल स्थिति नाजुक बनी हुई है।
बताया जाता है कि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद इतना तेज धमका हुआ कि पूरा इलाका दहल उठा।
इधर ताजूद्दीन का शव उसके घर पहुंचने के बाद पूरा इलाका गमगीन हो गया है।शव पहुंचने के बाद लोगों का हुजूम उसके घर पर उमड़ पड़ा।मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है