गिरिडीह के बिजलीबथान गांव में बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत..
शव को जलाने के लिए ले जाया गया श्मशान घाट..
लेकिन चिता पर बैठे हनुमान ने शव को जलाने से कई घंटों रोका..
राम नाम सत्य की आवाज सुनते ही हनुमान चीता से हटा..
काफी मशक्कत के बाद शव को जलाया गया..
गिरिडीह. जिले के बिजलीबथान गांव में बिजली की चपेट में आने से एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान बिजलीबथान निवासी नेमचंद प्रसाद वर्मा के रूप में की गई है। अपने बेटे को बचाने के क्रम में उसकी मां भी बिजली से झुलस गई. हलांकि प्राथमिक उपचार के बाद वह अभी ठीक है।
बिजली की चपेट में आने से मौत के बाद नेमचंद प्रसाद वर्मा को श्मशान घाट ले जाया गया. लेकिन पहले से चिता पर बैठे हनुमान ने काफी देर तक शव को जलाने से रोके रखा। शव को जलाने गए लोगों को काफी देर तक परेशान किया फिर लोगों ने जोर-जोर से राम नाम सत्य है कहने लगे फिर हनुमान शव को जलाने के लिए बनाए गए लकड़ी के चिता से हटा फिर काफी मशक्कत के बाद शव को जलाया गया।