वेद भारत डेस्क: गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत के हेसरा पहाड़ी रामपुर के पास से एक व्यक्ति को हथियार के साथ ग्रामीणों ने पकड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि हथियार खरीदने वाला रविन्द्र कुमार चनरिया गांव का बताया जा रहा है।
इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को द्वारा मैगरा पुलिस को दिया गया, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मैगरा थानां के एसआई नरेश सिंह ने दल बल के साथ हेसरा रामपुर पहुंच कर रविन्द्र कुमार व (देसी कट्टा) हथियार के साथ गिरफ्तार कर थानां लाया गया।
तीन लोगों के एक मोटरसाइकिल पर थे सवार
एक मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति सवार होकर हथियार कि होम डिलीवरी करने जा रहे थे। जिसमें एक दोस्त को यह बोला गया कि हथियार अगले व्यक्ति तक पहुंचा कर आ जाओ, इसी बीच में ग्रामीणों ने हथियार के साथ उसे दबोच लिया गया, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मैगरा थानां के एसआई नरेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के उपरांत युवक के पास से एक रिवाल्वर बरामद हुई है। गिरफ्तार युवक रविन्द्र कुमार 25 वर्षीय पिता राजकुमार यादव ग्राम चनरिया थानां मैगरा क्षेत्र का रहने वाला है।
बड़ी घटना को अंजाम देने की चल रही थी साजिश
मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला कि बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए यह हथियार कि तस्करी की जा रही थी। गिरफ्तार युवक पहले भी इमामगंज से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में 2020 में जेल जा चुका है।