पूर्वी टुंडी में विधायक मथुरा महतो के नेतृत्व में बैठक,प्रखंड कार्यालय में धरना के माध्यम से केंद्र सरकार की गलत नीतियों का JMM करेगी विरोध

0
145

धनबाद।झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी टुंडी प्रखंड समिति द्वारा एक बैठक की गई।बैठक में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में प्रख्यात कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया है।

केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से पेट्रोल डीजल एवं गैस की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।जिसके कारण जनता पर प्रकार से महंगाई की मार पड़ी है। इसके विरोध में आगामी 2 सितंबर को झामुमो पूर्वी टुंडी प्रखंड समिति द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी की गई है। बावजूद केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि कर रही है। जिसके कारण सभी खाद्य पदार्थों एवं वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है। जिससे आम जनता त्रस्त है।
हम सबों को इसका विरोध करना चाहिए ताकि आम जनता को राहत मिले ।

मौके पर प्रखंड रामचंद्र मुर्मू जिला परिषद सदस्य सुनील मुर्मू एनुल अंसारी, शंकर महतो ,हलधर महतो, रामकुमार रजक, दिनेश रजक, सुब्रधन मुर्मू ,प्रमोद मंडल, अजीत मिश्रा, तपन मंडल, आजाद अंसारी सहित अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here