वरीय संवाददाता-राम मूर्ति पाठक
डुमरिया। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही गांवों में सरगर्मी बढ़ गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है वैसे ही गांवो में प्रत्याशियों का अभी से जनसम्पर्क शुरू हो गया है। वही प्रत्याशियों को लेकर गांव तथा चाय की दुकानों में चाय की चुस्की के साथ प्रत्याशियों का चयन भी कर लिया जा रहा है।कई लोगो का कहना है कि इस बार बदलाव होना चाहिए…. तो कई लोगो का कहना है कि कोई आ जाय कुछ नही होगा..कई तो किसी को चाय पीते पीते जीता दे रहे है, तो कई लोग हरा भी दे रहे है। तो कई लोग एक जुटान होकर विरोध भी कर रहे है। लेकिन प्रत्याशियों के बैनर वाट्सप पे भी दौड़ लगाने लग रहा है।इस बार भी फैसला जनता जनार्दन के हाथ मे है, अब देखना यह है कि जनता को कौन प्रत्याशी ज्यादा लुभा सकता है। कई प्रत्याशी तो ऐसे है जो कभी जनता के सुख दुख में दिखे भी नही आज जनताओं का हाल चाल लेने पहुच जा रहे है।लेकिन अब देखना यह है कि जनता जनार्दन क्या निर्णय लेती है।