धनबाद। कोयला नगरी धनबाद में बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित भू धंसान और गोफ बनने की घटनाएं होने लगी है। जिससे लोगों में दहशत है। बता दें कि
तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह स्थित चार नंबर में रविवार की देर रात जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया था। गोफ बनने के बाद जहरीली गैस का रिसाव तेजी से हो रहा है। एक तरफ गोफ तो दूसरी तरफ जहरीली गैस से लोगों की जान खतरे में है। सूचना पाकर तेतुलमारी थाना की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों को गोफ से दूर रहने की हिदायत दी है। गोफ करीब 5 फीट लंबा और चौड़ा बन हुआ है। गोफ से लगातार जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन से शीघ्र पहल कर पुनर्वास कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि रात में अचानक तेज आवाज के साथ गोफ बन गया और लोग रात भर अपने अपने घरों को छोड़कर बाहर सो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उस स्थान पर पूर्व में भी गोफ बना था। उस समय टुंडी विधायक मथुरा महतो पुनर्वास करवाने का आश्वासन दिया था। उसके बाद कभी देखने तक नही आये।बीसीसीएल की ओर से उस समय गोफ की भराई करवा दी गयी थी।
बीसीसीएल केवल जगह दे, वे लोग रहने लायक घर खुद जैसे तैसे बना लेंगे। अगर बीसीसीएल उनलोगों को बसाने का काम नहीं करती है तो वे लोग आत्मदाह कर लेंगे।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता