धनबाद। 3 जुलाई को आम आदमी पार्टी की बैठक झरिया विधानसभा अंतर्गत बुढ़ीबांध में हुई, जिसमें बीसीसीएल के द्वारा पूर्व से दिए जा रहे पीट वाटर (खाद का पानी) को किसी न किसी कारण बस बंद करने के षड्यंत्र के विरोध और बंद पड़े पाइपों को पुनः चालू करने को लेकर 22 जुलाई को अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह आंदोलन बीसीसीएल लोदना एरिया 10 गेट के बाहर रखने का निर्णय लिया गया। बुधवार को बैठक की अध्यक्षता धनबाद जिला महासचिव मदन राम ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मनोज तिवारी, अनवर अंसारी, सादरे आलम, साहब शेख, डब्लू अंसारी, सरफराज अहमद, राजू हरि, मोहम्मद अंसारी, खलील सेख, बादशाह सेख, बाबू लाल, यादव रामकुमार, बाउरी करण बाउरी, शुभंकर रोय, प्रेम बाउरी, रवि राम, शकीला बानो, आसमा खातून, शाहिदा खातून, रशीद अंसारी, मुकेश कुमार बाउरी, नज्मू निशा, मोइन अंसारी, विनोद बाउरी, जावेद अंसारी, सुभाष बाउरी, सलीम अंसारी, आशा देवी, पाकीजा खातून व सूरज यादव आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता