Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeराज्यझारखंडACB ने रिश्वतखोर ASI को रंगेहांथ दबोचा,केस डायरी के लिए की थी...

ACB ने रिश्वतखोर ASI को रंगेहांथ दबोचा,केस डायरी के लिए की थी रुपए की मांग

कोडरमा संवाददाता।जिले अचानक से तब सनसनी फैल गयी जब लोगों को यह मालूम हुआ कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग की टीम ने डोमचांच थाना में पदस्थापित रंजीत कुमार झा नाम के एएसआई को गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गयी है।

एसीबी को कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के हीं रहने वाले नीलेश कुमार ने आवेदन दे कर कहा था कि डोमचांच थाना में उसकी पत्नी के द्वारा गांव के हीं हिमांशु कुमार के ऊपर मामला दर्ज किया गया था।जिसके बाद हिमांशु ने भी उसके और अन्य के ऊपर केस कर दिया था।

इन दोनों मामलों के अनुसंधानकर्ता एएसआई रंजीत कुमार झा थे।जिन्होंने नीलेश से दोनों केस की डायरी लिखने व जमानत में मदद करने के एवज में 15000 रुपये घुस के तौर पर मांग की। नीलेश ये घुस की रकम देना नही चाहता था।इस कारण उसने इसकी शिकायत एसीबी हजारीबाग से की।

मामले की सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप टीम का गठन करते हुए कोडरमा पहुंची।जिसके बाद डोमचांच थाना से हीं एएसआई रंजीत कुमार झा को 10000 रुपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार एएसआई को एसीबी की टीम ने अपने साथ हजारीबाग ले गयी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।पूरे मामले की जानकारी एसीबी हजारीबाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular