सिटीधनबाद वीडियो: धनबाद में बड़ा हादसा टला,चलती मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी By Ved Bharat - August 29, 2021 0 161 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp धनबाद।वासेपुर के आरा मोड़ के समीप एक बड़ा हादसा टल गया।रेलवे की मालगाड़ी अचानक बीच से दो हिस्सों में बंट गई।घटना के बाद वरीय अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई।सूचना मिलने के बाद रेलवे द्वारा राहत कार्य जारी है।