धनबाद।आजसू के केंद्रीय सदस्य वीरेन्द्र निषाद ने गुरुवार को सिविल सर्जन से मिलकर झरिया की जयरामपुर स्वास्थ उप केंद्र में कोविड का नियमित टीकाकरण की मांग की।जयरामपुर में लोगों के साथ हो रहे टीकाकरण एवं स्वास्थ समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। श्री निषाद ने सिविल सर्जन को अवगत कराया कि जयरामपुर स्वास्थ उप केंद्र में नियमित तरीके से कोविड का टीकाकरण नहीं किया जा रहा है ।कभी 2 दिन बाद कभी चार दिन बाद और वह भी मात्र 90 डोज ऑफलाइन 30 ऑनलाइन और 30 दूसरी डोज दी जा रही है। इस तरह से टीकाकरण कराए जाने से लोग वहां पर टीकाकरण से वंचित रह जा रहे हैं और टीकाकरण की अभाव में लोग ईधर- उधर भटक रहे हैं। चुकी यह इलाका शहर के मुख्य मार्ग से काफी सुदूर क्षेत्र में पड़ता है। लोग आर्थिक तंगी के कारण दूसरे क्षेत्रों में जा नहीं सकते। सड़क पर आने के लिए कम से कम 60 रु का किराया ऑटो वाले को देना पड़ता है और काफी लंबी अंतराल के बाद इन्हें शहर की ओर ले जाया जाता है।
सिविल सर्जन से आग्रह किया कि जयरामपुर की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से प्रतिदिन कम से कम 300 वैक्सीन डोज जयरामपुर में लोगों को लगाई जाए।ताकि लोगों का कोरोना से बचाव हो सके। सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही जयरामपुर में नियमित रुप से कोविड का टीकाकरण प्रारंभ की जाएगी ताकि लोगों को असुविधा न हो।