Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeराज्यबिहार108 बोतल विदेशी शराब के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार

108 बोतल विदेशी शराब के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार

बाराचट्टी(गया)। जिले में अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.आए दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है।बावजूद इसके शराब माफियाओं का मनोबल सातवें आसमान पर है।ताजा मामला जिले के डोभी थाना क्षेत्र बहेरा का है।यहांं उत्पाद पुलिस ने 108 बोतल विदेशी शराब के साथ ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है।शराब ले जाने में प्रयुक्त ऑटो को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश जी ने बताया कि पुलिस अपने नियमित गश्त पर थी।इसी दौरान झारखंड की तरफ से आ रही ऑटो बहेरा गांव से आगे तेजी से आती हुई दिखी।ऑटो चालक की नजर जब पुलिस वाहन पर पड़ी तो वो गाड़ी से उतरकर भागने लगा।इसके बाद पुलिस बल ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।तालाशी के बाद ऑटो से 108 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी हुई है।
सहायक आयुक्त ने बताया कि ऑटो की तलाशी के क्रम में ऑटो में बने ड्राइवर सीट के नीचे बने बक्से से 375 एमएल का 72 पीस एवं 180 एमएल का 36 पीस विदेशी ब्रांड के कुल 108 बोतल शराब बरामद हुई है.ऑटो चालक को भी शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया चालक की पहचान बोधगया थाना क्षेत्र के साकिन नीमा गांव निवासी जीतू कुमार चौधरी के रूप में हुई है। चालक के खिलाफ शराब तस्करी के आरोप में केस दर्ज करते हुए पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular