रांचीः राजधानी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के हरमू सहजानंद चौक शाखा के पीओ सुप्रियो मजूमदार ने आत्महत्या कर ली. रविवार की देर रात उनका शव रांची के अनंतपुरी स्थित घर से बरामद किया गया है. मौके पर से पांच पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. सुसाइड नोट में पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप मृतक ने लगाए है।