Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादकोयला नही देने पर BCCL अधिकारी के साथ मारपीट,अस्पताल में भर्ती..

कोयला नही देने पर BCCL अधिकारी के साथ मारपीट,अस्पताल में भर्ती..

धनबाद।बीसीसीएल एरिया-04 अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह परियोजना के असिस्टेंट मैनेजर संदीप कुमार से अज्ञात तीन लोगों ने मारपीट की है।ड्यूटी के दौरान ही यह घटना घटी है।असिस्टेंट मैनेजर का सिर फट गया।स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद सेंट्रल अस्पताल में मैनेजर को भर्ती कराया गया है।आज उनके द्वारा ड्यूटी के दौरान कुछ लोग कोयला उठा रहे थे।जिन्हें मैनेजर के द्वारा मना किया गया था।घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान सुरक्षा की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर दिया।

घटना के सम्बंध में घायल अधिकारी ने बताया कि आज कुछ लोग कोयला उठाने के लिए पहुंचे थे।जिसे मना किया गया था।मना करने पर वे लोग बुरा भला कहकर चले गए।यह बात वहीं खत्म हो गई।

काफी समय बीत जाने में बाद कार्यस्थल के समीप ही एक होटल में बैठे थे।इस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंच गए। बिना मतलब का उन लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया। विवाद के दौरान उनके द्वारा लोहे के किसी हथियार से उनके सिर पर वार कर दिया गया। जिससे वह घायल हो गए।मौके ओर अफरातफरी मच गई।आननफानन में घायलावस्था में उन्हें बीसीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया।सिर में अंदरूनी चोट की आशंका से बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद सेंट्रल अस्पताल धनबाद भेज दिया गया।

घटना के बाद आक्रोशित कर्मियों को परियोजना पदाधिकारी एस बनर्जी ने समझा बुझाकर कार्य सुचारू करवाया।साथ ही घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी।वहीं घटना के सम्बंध में तेतुलमारी थाना में लिखित शिकायत की प्रक्रिया की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular