Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादबिना टिकट सफर करने वाले सावधान,ट्रेन में विशेष टिकट चेकिंग अभियान में...

बिना टिकट सफर करने वाले सावधान,ट्रेन में विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 268 यात्रियों से वसूला गया 76430 रुपए जुर्माना

आज दिनांक 02.09.2023 को धनबाद मंडल में धनबाद से कोडरमा खंड तक मजिस्ट्रेट महोदय की उपस्थिति में एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया l इस अभियान में गोमो स्टेशन को केन्द्रित रखते हुए सुभाह 08:00 से शाम 18:00 तक की गई टिकट जांच भी शामिल थी l इस दौरान कुल 268 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रीगण , महिलाओं के आरक्षित कोच में मिलने वाले पुरुष यात्रीगण एवं बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण भी शामिल थे l इस दौरान उनसे 76430 रूपए जुर्माना वसूला गया व कड़ी हिदायत दी गई l जांच अभियान के दौरान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ टिकट चेकिंग, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ बकाया, वाणिज्य निरीक्षक/ धनबाद, वाणिज्य निरीक्षक/ गोमो सहित सीआईटी एवं बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद थे l मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकेट चेकिंग अभियान चलाया गया l इस दौरान दुमका-रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस (13319/20), आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस(13553), पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस(12365), पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (12801/ 02), हटिया-पटना एक्सप्रेस(18626), जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस (13152), आसनसोल-गया मेमू एक्सप्रेस (13545), बर्धमान-हटिया- बर्धमान मेमू एक्सप्रेस (13503/ 04), बरवाडीह-गोमो (03362) एक्सप्रेस गाड़ियों में चेकिंग की गई l इस तरह की चेकिंग धनबाद मंडल रेल द्वारा आगे भी लगातार की जाएगी l इस अभियान का उद्देश्य ऐसे यात्रियों पर लगाम लगाना है जो बिना टिकेट के यात्रा करते है जिससे कि वो अगली बार टिकट लेकर यात्रा करे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular