Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअंतराष्ट्रीयराष्ट्रपति के नाम आमजनों का त्राहिमाम संदेश,जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने पीएम...

राष्ट्रपति के नाम आमजनों का त्राहिमाम संदेश,जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने पीएम से पूछा सवाल

धनबाद।जिले के रणधीर वर्मा चौक पर राष्ट्रपति के नाम आमजनों का त्राहिमाम संदेश कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस की जिला इकाई के द्वारा किया गया।जिसमें बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।पोस्टकार्ड के माध्यम से कांग्रेसी राष्ट्रपति को त्राहिमाम संदेश भेज रहे हैं।कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई आरोप लगाए।राष्ट्रपति के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस ने जवाब मांगा है।विशेषकर अडानी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं।

मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनता कुछ सवालों के जवाब जानना चाहती है।इसके लिए आज पोस्टकार्ड के माध्यम से आमजनों का त्राहिमाम संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।राष्ट्रपति के माध्यम से हम नरेंद्र मोदी से पूछना चाहते हैं कि अडानी से उनका क्या रिश्ता है।20 हजार करोड़ रुपए अडानी के खाता में है।यह 20 हजार करोड़ रुपए किसका है। संसद में नरेंद्र मोदी नही बता रहे हैं।राहुल गांधी द्वारा संसद में सवाल पूछने पर उन्हें एक साजिश के तहत अयोग्य करार दे दिया गया।भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने का नारा देने वाले नरेंद्र मोदी इस मामले में मौन है।उनके मौन की आखिर क्या वजह है।अडानी को लेकर नरेंद्र मोदी विदेश जाते हैं।अडानी के हवाई जहाज से नरेंद्र मोदी विदेश जाते हैं।आखिर उनका अडानी से क्या संबंध है।

वर्तमान में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है।हर काम संविधान से हटकर किया जा रहा है।मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले कि आवाज को दबाया जा रहा है।सीबीआई ,ईडी और इनकम टैक्स का धौंस दिखाया जा रहा है।

बीजेपी के नेता कहते हैं कि सत्तर सालों में कांग्रेस ने आखिर क्या किया।कांग्रेस प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पंडित श्यामा प्रसाद कश्मीर मामले का मंत्री बनाया।विपक्ष के नेता अटल बिहारी बाजपेयी को विदेश मंत्री को कार्यभार देकर विदेश भेजा गया।कांग्रेस का दिल हमेशा से ही बड़ा रहा है।विपक्ष को कभी कांग्रेस ने कुचलने का काम नही किया है।

बाईट संतोष सिंह..कांग्रेस जिला अध्यक्ष

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular