Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअंतराष्ट्रीयकोल कर्मियों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट में स्टे लगने के बाद बढ़े...

कोल कर्मियों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट में स्टे लगने के बाद बढ़े हुए वेतन का भुगतान जल्द

धनबाद। देशभर के कोल कर्मियों के लिए राहत भरी खबर है।उन्हे कोयला वेतन समझौता 11 तहत बढ़े हुए वेतन का भुगतान हो सकेगा।कोल इंडिया के अधिकारियों के द्वारा जबलपुर हाइकोर्ट में दायर की गई याचिका पर अगली सुनवाई 18 अक्तूबर को होगी।एक सप्ताह के लिए हाईकोर्ट ने मामले को लेकर स्टे लगा दिया है।कोल इंडिया में कार्यरत करीब ढाई लाख कोयला कर्मचारियों को बढ़े हुए वर्तमान मिलेगा।कोयला कर्मचारियों के इसे लेकर खुशी की लहर है।

मामले को लेकर जेबीसीसीआई सदस्य मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में बताया कि फिलहाल जबलपुर हाईकोर्ट ने कोल इंडिया द्वारा दायर याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है। अब मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी । इसके साथ ही कोल इंडिया के तमाम कोल कर्मियों को एनसीडब्ल्यूए 11 के तहत वेतन का भुगतान किया जाएगा। सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि कोल कर्मी काफी परेशान थे। उनके लिए यह काफी राहत भरी खबर है।

बता दे की कोयला वेतन समझौता 11 को लेकर कोल इंडिया के अधिकारियों के द्वारा जबलपुर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। अधिकारियों का कहना था कि कोयला वेतन समझौता 11 के बाद कोल कर्मियों का वेतन उनसे अधिक है। कोयला कर्मचारियों का वेतन अधिकारियों से अधिक नहीं होना चाहिए।जिसके बाद से कोल इंडिया ने सितंबर माह का अक्टूबर महीने में मिलने वाले वेतन पर रोक लगा दिया। वेतन भुगतान ना किए जाने पर कोल इंडिया का तर्क था कि मामला न्यायालय में चल रहा है।कोल कोल कर्मियों के बढ़े हुए वेतन का भुगतान करने पर यह कोर्ट के अवमानना का मामला हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular